एक Successful इंसान कैसे बना जाता है और क्या है best Successful Tips Hindi me

यदि आप लाइफ में सक्सेसफुल (Successful) बनना चाहते है और ढेर सारे सपने पुरे करने चाहते हैं तो खुद से एक प्रश्न जरूर पूछो कि आप सफल क्यों होना चाहते हो या (Why you Want to get Success ) और उसके बाद जब आपको इसका जवाब मिल जाए तो किसी एक फील्ड में महारत हासिल कर लो आप निश्चित रूप से सक्सेसफुल बन सकते हो। महारत का मतलब है किसी एक विषय पर गहन अध्ययन , चिंतन या मनन और कठिन परिश्रम से उसी फील्ड में उच्च स्तरीय योग्यता हासिल करना। जैसे - मुकेश अम्बानी Business में रतन टाटा Indristry में सचिन तेंदुलकर Cricket में और अमिताभ बच्चन Acting में। ये सभी किसी ना किसी फील्ड में महारत हासिल कर बैठे है इसलिए सारी दुनिया इनके नाम को जानती और पहचानती है। और हम सभी इनके जैसे बनना चाहते है , लेकिन सिर्फ चाह लेने से कुछ नहीं होता मित्रो। क्युकी सिर्फ चाह लेने से हो जाता तो लगभग सभी इस list में होते , लेकिन ऐसा नहीं है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है , इसका मतलब है की सिर्फ चाहने से कुछ नहीं होता बल्कि इन्ही के जैसा अथाह परिश्रम करना होता है। क्या आपको पता है इनकी लाइफ के बारे में ? का...