Business ( बिज़नेस ) kaise kare Aur Business karne ka best tarika hindi me


यहाँ हम जानेंगे , कि हम अपना बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं (hum apna business kaise shuru kar sakte hain ) और साथ ही हम बिज़नेस करने के तरीकों के बारे में जानेंगे ( hum business karne ke tariko ke baare me janenge ). तो चलिए जानते आज हम जानते है बिज़नेस करने के लिए किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। (Business karne ke liye kin kin baato ka dhuan rakhe).



सबसे पहले ये तय करें की आप बिज़नेस क्यों करना चाहते है (Business kyu karna chahte hain) आपके बिज़नेस करने का आखरी उद्देश्य  क्या है (Business Karne ka Goal kya hai) .


आप अपने बिज़नेस से क्या और क्यों प्राप्त करना चाहते है क्या आप अपने बिज़नेस से लोगो की मदद करना चाहते है या आप खुद आमिर बनाना चाहते है (aap khud amir banana chahte hain) .हमेशा अपना लक्ष्य बड़ा और विज़न महान रखे।(hamesha apna goal bada rakhe)

richerbook



आप को ये तय करना है की आप किस  प्रकार की प्रोडक्ट या सर्विस लोगो  देना चाहते है , ये आपको विचार करना है ही आप किस प्रकार का बिज़नेस लोगो के बीच लाना चाहते है (aap kis tarah ka business logo ke bich lana chahte hain) क्या आपको  किसी ख़ास फील्ड में अच्छी experience हासिल  है या फिर आप अपने paission को प्रोफेशन बनाना चाहते है।

आपका बिज़नेस आईडिया क्या है (aapka business idea kya hai) आपका product क्या होगा ? क्या आपका प्रोडक्ट किसी ख़ास समुदाय को फायदा पहुंचा सकता है।

Success ful Banne ka best tarika hindi me jaane


अब बारी है आपको अपनी एक अच्छी बिज़नेस strategy बनाने की। आपके बिज़नेस में वो कौन सा unique strategy है जो पुरे market को बदल कर रख दे।

आप को अपने बिज़नेस में कैसे एक बेस्ट product बनाना है या आप लोगो को  किस प्रकार से एक  अच्छी services प्रदान कर  सकते है।

richerbook


आप अपने व्यापार को कौन सी स्ट्रेटेजी से बढ़ा सकते है और अपने बिज़नेस को फर्स्ट लेवल पर पहुंचा सकते है (kya aap apna business first level tak pahuchah sakte hain).

 आप अपने  बिज़नेस की शुरुआत अपने घर से करना चाहते है (aap apna business ghar se shuru karna chahte hain) या फिर आपको किसी अच्छी area में अपनी office खोलने का विचार कर रहे है आप कहाँ से शुरू करना चाहते है कौन सी जगह आपके लिए बेस्ट है।

साथ में आपको अपने बिज़नेस को शुरू करने में कितने पूंजी की आवश्यकता है(Business karne ke liye kitni puji chahiye aapko). और आप  ये पूंजी कहाँ से एकत्रित करने वाले है।


आप का बिज़नेस कितने समय में profit कमा लेगा। (business se kitne samay me paisa kama sakte hain) आपको अपने बिज़नेस को चलाने में कितने पैसो की जरूरत है जैसे की - मशीनरी , ऑफिस  , फर्नीचर  कर्मचारियों की सैलरी , रखरखाव , कराया counsultent की फ़ीस आदि


इसमें आपको अपने व्यवसाय  के market और industry का research करना पड़ेगा। आप इंटरनेट पर youtube और website की मदद ले सकते है. आप बड़े businessman से संपर्क करके help ले सकते है। वैसे market में data analysis भी है आप उनकी  भी  मदद ले  सकते है आप पता कीजिये कि किस प्रोडक्ट की dimand और supply ज्यादा चल रही है।


आप दूसरी कम्पनियो की annual रिपोर्ट से जानकारी ले  सकते है सबसे ज्यादा कौन सी प्रोडक्ट बिक रही है और क्यों ? (Sabse jayada kya bikta hai) क्या आपके प्रोडक्ट में कुछ कमी है तो आप वो कमी कैसे दूर कर  सकते है। 

Richerbook




आपका बिज़नेस स्ट्रक्चर  कैसा है , जैसे आप कोई अपनी private  कंपनी खोलना चाहते  पार्टनरशिप फर्म (Partnership firm ) खोलना चाहते है या फिर एकल व्यवसाय के रूप में खोलना चाहते है।

अब आपको अपने बिज़नेस का प्लान लिखना होगा। (business plan likhna hoga) जैसे  बिज़नेस से सम्बन्धित सभी बातो का जिक्र आपको अपने बिज़नेस प्लान में लिखना चाहिए।


यदि आप खुद अपने लिए बिज़नेस प्लान नहीं लिख सकते है तो आप किसी बिज़नेस कंसल्ट (Business consult)  की help ले सकते है। आजकल  तो market में ऐसे ढेरो बिज़नेस कंसल्ट है जो ऐसी सर्विस देते है। 



आप अपने बिज़नेस के लिए फण्ड कहाँ से लाने वाले है (Apne business ke liye fund kaha se laane wale hain) क्या आपने अपने relative से फंडिंग लेनी है.

या फंडिंग एजेंसी की तरफ से आप अपने बिज़नेस में पैसे डालने वाले है आजकल स्टार्टअप फंडिंग के ढेर सारे स्त्रोत उपलब्ध है आपको उनसे कॉन्टेक्ट करना है।


और वो आपके बिज़नेस का एनालिसिस करने के बाद proper मात्रा में फण्ड उपलब्ध कराते है कोई भी अच्छे invester जैसे -  एंजेल इन्वेस्टर (Angel investor) या वेंचर कैपिटल फण्ड (Venture Capital fund) आदि स्त्रोतों को choose करने के बाद आवेदन करें। 




आप अपने product की branding और मार्केटिंग कैसे करने वाले जैसे - T.V पर advertising करेंगे , न्यूज़ पेपर या मैगज़ीन से मार्केटिंग करेंगे या इंटरनेट ऑनलाइन मार्केटिंग करेंगे वैसे आजकल ऑनलाइन advertising और मार्केटिंग सस्ता और अच्छा विकल्प है।

 या आप अपना खुद की मैगज़ीन या youtube की help से अपने प्रोडक्ट की branding करने वाले है। 

एक अच्छा बिज़नेस grow तभी करता है जब उस बिज़नेस की leadership  skill हमेशा improve होता रहे , अपने employee और menpower को हमेशा कंट्रोल में रखें  उनको समय समय वेतन ,बोनस देना तथा  ट्रेनिंग देते रहे।

साथ ही market से हमेशा अपडेट रहे market के उतार चढ़ाव से हमेशा वाकिफ रहना चाहिए।  अपने बिज़नेस में एंट्री barrior बनाये और हमेशा अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की गुणवत्ता को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहें। 







कोई टिप्पणी नहीं: